सूरजपुर संयुक्त जिला कार्यालय परिषर में 08 और 09 अक्टूबर को आम नागरिकों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित...

सूरजपुर संयुक्त जिला कार्यालय परिषर में 08 और 09 अक्टूबर को आम नागरिकों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित...

@सूरजपुर // सीएनबी लाईव।।
कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देष पर अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में 08 व 09 अक्टूबर को आमजनों का प्रवेष प्रतिबंधित करने का आदेष जारी किया है। बताया गया है कि कार्यालय में कार्यरत 03 कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की पुष्टि के उपरांत कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यालय में भीड़ नियंत्रित करने एवं कोरोना वायरस के नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
जारी आदेश अनुसार संयुक्त जिला कार्यालय परिषर में आमजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल रेत के निविदा के संबंध में आने वाले निविदाकर्मियों को खनिज शाखा में प्रवेश हेतु छूट दिया गया है तथा अधिकारी व कर्मचारी अपने नियत समय पर कार्यालय आकर कार्याे का संपादन करेंगें।