हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी सरगुजा इकाई द्वारा अंबिकापुर महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा में पुनः स्थापित किया गया भाला... पिछले दिनों हुई थी प्रतिमा से भाले की चोरी...

हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी सरगुजा इकाई द्वारा अंबिकापुर महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा में पुनः स्थापित किया गया भाला... पिछले दिनों हुई थी प्रतिमा से भाले की चोरी...

 


@धीरज सिंह (अंबिकापुर)//सीएनबी लाईव।।

अंबिकापुर महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा से विगत दिवस पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से क्षत्रिय समाज के कुल गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा जो महाराणा प्रताप चौक अम्बिकापुर में स्थित है उसमें से उनके शान का प्रतिक भाला को चोरी कर लिया गया था। जिसके कारण हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी जिला सरगुजा के जिला अध्यक्ष श्री अरूण सिहं की अगुवाई में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी आज दिनांक को विधिवत पूजा अर्चना के फलस्वरूप श्री विजय कुमार सिंह जिला अध्यक्ष युवा विंग सरगुजा के द्वारा पुनः प्रतिमा में भाला धारण कराया गया। एंव यह उम्मीद भी समाज के हर वर्ग से किया गया कि जिस तरह से क्षत्रिय समाज सभी समाजों का सम्मान करता है उनके प्रतिकों, महापुरूषों का आदर करता है।क्षत्रिय समाज के साथ भी लोगों का व्यवहार उसके अनुकुल होना चाहिए। आपको साथ ही यह भी बताना चाहूँगा की भाला चोरी होने के दो दिन के भीतर जिला युवा कोषाध्यक्ष श्री भीम सिहं एंव जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु सिहं के द्वारा बनारस जाकर भाला लाया गया। 

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जी डी सिहं,अनिल सिहं बटठर,रवि प्रताप सिहं,श्रीमती सुजाता सिहं,डॉ अपर्ण सिहं चौहान,दीपक सिहं तोमर, राजेश प्रताप सिहं, माया सिहं,संतोष सिहं,अरूण सिहं,सुधी सिहं, संजय सिहं,नीलम सिंहं,कल्पना भदौरिया,संगीता सिंह,ऋतु सिहं,सविता सिहं,अल्का सिहं,संध्या सिहं,रचना सिहं,संयोगिता सिहं,रोशनी सिहं,नितिन सिहं चौहान,एकलव्य सिहं,सत्यम सिहं,पुष्पेन्द्र सिहं राणा,चंद्र प्रकाश सिहं जग्गू भीम सिहं,प्रणय राज सिहं राणा, संदीप सिहं परमार,राहुल सिहं,सौरभ सिहं,रजनीश सिहं,रविकेश सिहं तोमर, राजन सिंह,अभिमन्यु सिंह, कमलेश सिहं उपस्थित हुए।