@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।
अम्बिकापुर शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केश और उससे होने वाले मृत्यु को देखते हुए कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स सरगुजा ने चिकित्सकों से विचार विमर्ष किया जिसमें यह पाया गया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमण से मृत्यु के समय मरीज के शरीर में आक्सीजन की कमी होना है, वर्तमान समय में अम्बिकापुर शहर में सैकड़ों मरीज होम आइसोलेशन में है जिनमे कुछ मरिजों को श्वांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनके शरीर में आक्सीजन की मात्रा कम हो जा रही है जिसके कारण गंभीर अवस्था में हास्पिटल में एडमीट करना पड़ रहा है और कई मरिजों की मृत्यु हो जा रही है। होम आइसोलेशन में जो मरीज है और उन्हें आक्सीजन की कमी हो रही है तो उन्हें आक्सीजन मशीन की आवश्यकता पड़ रही है और इस मशीन की किमत ज्यादा होने के कारण लोग खरीद नहीं पा रहे हैं, उन मरीजो के लिए कैट परिवार ने दो मशीन मेडिकल कालेज को आज दान किया है जिससे कि ऑक्सीजन Concentrator की कमी से मरिजों की मृत्यु न हो और उन्हें मुफ्त में घर में स्तेमाल करने के लिए मशीन 24 घंटे उपलब्ध रहे । आज दो युनिट उच्च गुणवत्ता युक्त पोर्टेबल मशीन कलेक्टर सरगुजा एवं मुख्य चिकित्सा अधीकारी को आम जनता के उपयोग हेतु समर्पित किया है। आजके इस कार्यक्रम में कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, मुकेश अग्रवाल, कौन्तेय जायसवाल, शुभम अग्रवाल, मुकेश शर्मा,अभीषेक जायसवाल,राजु छाबड़ा,अजीत अग्रवाल, प्रदीप सिंघल के साथ साथ प्रशासन के अधीकारी गण उपस्थित रहे।