छत्तीसगढ़ की 06 वर्षीय बेटी स्नेहल बानी ऑल इंडिया म्यूजिक वर्ल्ड कम्पीटिशन की विजेता... प्रदेश का बढ़ाया मान...

छत्तीसगढ़ की 06 वर्षीय बेटी स्नेहल बानी ऑल इंडिया म्यूजिक वर्ल्ड कम्पीटिशन की विजेता... प्रदेश का बढ़ाया मान...


@रायगढ़ (सरिया)

सरिया की 6 वर्षीय बेटी स्नेहल ऑल इंडिया म्यूजिक वर्ल्ड की टॉपर बनी है। इस बारे में स्नेहल के पिता सौरभ सोनी ने बताया कि म्यूजिक वर्ल्ड की ओर से ऑल इंडिया लेबल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गीत संगीत प्रस्तुत करते हुए वीडियाे को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन डालना था। सोशल मीडिया पर गीत प्रस्तुत करते ऑनलाइन पोस्ट करने के बाद तीसरे ही दिन उसकी बेटी को विजेता घोषित किया गया। जिसकी जानकारी उसे भी दी गई।

हारमोनियम व तबले पर “शब्द कोई बोले राम, राम कोई खुदाय” की प्रस्तुति की गई थी। फिलहाल म्यूजिक वर्ल्ड ने इसके वीडियाे को अपने साेशल मीडिया पर भी शेयर किया है। बेटी विजेता बनी इस पर मां स्नेहा भी बहुत खुश नजर आ रही थी। बताती है लॉकडाउन में बेटी की सारी विशेषताएं सामने आई वह क्लास वन की छात्रा है, फिर भी बिना रुकावट के यह शिव तांडव स्तोत्रम, दुर्गा क्षमापना, महामृत्युंजय जाप व गायत्री मन्त्र गा लेती है। स्नेहल हारमोनियम, पियानो, आर्गेन में भी महारथ हासिल कर रही है। स्नेहल ने इस उपलब्धि से सरिया के साथ-साथ गिरिडीह जिले का भी नाम राेशन किया है। ऑल इंडिया म्यूजिक वर्ल्ड की टॉपर बनने के बाद स्नेहल के परिवार में खुशी का माहाैल है। स्नेहल के घर में बधाई देने वालाें का ताता लगा हुआ है।


Snehal became the topper of Music World Competition