@धनंजय//कोरिया(बैकुंठपुर)।।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई निर्मम कृत्य के बाद आज बहुजन समाज पार्टी (कोरिया) के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में हाथरस में हुए दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत को लेकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने बात कही गई है।
इस दौरान मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और समाज के वरिष्ठों ने जयभीम और अन्य नारे लगाते हुए दोषियों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हम देश के महिला वर्ग और असहाय महसूस कर रहे लोगों के, देश में जो घटनाएं बेटियों के साथ घट रहीं जिसके कारण हमारे देश की बेटियां सड़कों पर अकेले निकल नहीं पा रहीं उसके खिलाफ माननीय कोरिया कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, देश में हमारी बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जा रहीं है, अब देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं। सरकार एक तरफ बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बहन-बेटियां हमारे देश में सुरक्षित नहीं हैं, देश में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं सरकार इन अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम है।
ज्ञापन में उल्लेखित बिंदु:
विषयान्तर्गत उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना क्षेत्र चंदपा के एक गांव की 19 वर्षीय युवती मनीषा वाल्मीकि के साथ 14 सितम्बर 2020 को सामूहिक बलात्कार कर उसकी जीभ काट दी माई, रीढ़ की गड्डी तोड़ दी गई थी लड़की के साथ बेहद दरिंदगी तथा कुरता के साथ दर्दनाक तरीकों से घटना को अंजाम दिया गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे देश में शोक व्याप्त है। यह घटना पूरी तरह मानवता को शर्मसार करता है। इस प्रकार की अप्रिय तया जघन्य घटना अक्सर कमजोर, वंचित और शोषित समाज के लोगों के साथ ही होती है और उन्हें उचित न्याय भी नही मिल पाता है। इस तरह की कुछ घटनायें अगर कभी ऊँचे तमके की महिलाओं या अन्य लोगों के साथ होती है तो देश की सभी मीडिया, अखबार तथा सरकार से पूर्ण सहयोग मिलती है तो दोषियों को सजा भी मिल जाता है परन्तु जब बात किसी शोषित वर्ग की होती है तो प्रारंभिक दौर में कोई भी मीडिया, असबार समाचार चैनल आदि में सहयोग प्राप्त नहीं होता।
पूर्व में निर्भया गैंगरेप एवं हत्या कांड जैसी घटना जो दिल्ली में हुई थी तथा हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ भी सामूहिक बलाकार हुई तब पीडिता को व्यक्तिगत पहचान (नाम, पता, फोटो आदि) गोपनीय रखते हुए शासन की ओर से तत्परतापूर्वक उचित न्याय दिलाया गया पुलिस द्वारा भी शीघ्रतापूर्वक कार्यवाही करते हुए इनकाउंटर तक किया गया और साथ ही महिलाओं के सुरक्षा के लिए की कानून भी लागू की गई, जबकि शोषित/उपेक्षित वर्ग की बहन-बेटियों के साथ जघन्य घटना होने पर उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है।
ये रहे उपस्थित:
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ जन, सुरेन्द्र चौधरी, हीरालाल कुर्रे, दया प्रजापति, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन, विजय कुर्रे, धनंजय, सूरज, संजय, अनिल, सुरेश, विनोद, तुलेश्वर तथा रविदास समाज कल्याण समिति कोरिया के कार्यकर्ता एवं बहने आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।