बिश्रामपुर में कोरोना से युवक की मौत... आईसीयू में था भर्ती...

बिश्रामपुर में कोरोना से युवक की मौत... आईसीयू में था भर्ती...

@धीरज सिंह / बिश्रामपुर•
एसईसीएल बिश्रामपुर वनबी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय युवक की आज अम्बिकापुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम  मौत हो जाने की खबर  है।बताया गया कि बिश्रामपुर वनबी कॉलोनी मंगतराम चौक निवासी युवक की बीते 14 सितम्बर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज  के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहाँ  देर शाम युवक की मौत हो जाने की खबर है।घटना से नगर में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।कोरोना से किसी की मौत होने का नगर के यह पहला मामला है।युवक के कोविड से मौत की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस सिंह ने की है।