@अंबिकापुर•
हिन्दु क्षत्रिय वाहनी की प्रदेश और जिले की कार्यकारीणी का विस्तार किया जा रहा है हिन्दु क्षत्रिय वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरुणेंद्र सिंह जी एवं प्रदेश सरंक्षक माननीय राजेन्द्र सिंह गहरवार(दद्दा जी) की सहमति से तथा राष्ट्रीय महासचिव व छग प्रभारी शैलेश प्रताप सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जी.डी.सिंह एवं संभागीय अध्यक्ष श्री अनिल सिंह बट्टर जी एवं श्री रवि प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव द्वारा अनुशंसा पर श्री दिपक सिंह तोमर जी को प्रदेश अध्यक्ष युवा के तौर पर न्युक्त किया गया है। जिलाअध्यक्ष युवा सरगुजा श्री विजय कुमार सिंह व्दारा श्री नितिन सिहं चौहान को जिला उपाध्यक्ष युवा सरगुजा एवं श्री राहुल सिहं को जिला सचिव युवा सरगुजा के पद पर न्युक्त किया गया है एवं जिलाध्यक्ष युवा सुरजपुर श्री निरज सिंह देव जी व्दारा श्री धीरज सिहं को संगठन सचिव सुरजपुर जिला न्युक्त किया गया है। प्रदेश सचिव रवि सिंह ने कहा की संगठन का विस्तार अभी जारी है हम समाजीक एकता बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे एवं हिन्दु समाज को एक कर समाज के सभी वर्ग के लोगो का साथ देंगे।