कोरिया में अपराधियों की बढ़ रही हिम्मत... यहाँ सब इंस्पेक्टर पर हि कर दिया चाकू से वार...फिर पुलिस ने किया...

कोरिया में अपराधियों की बढ़ रही हिम्मत... यहाँ सब इंस्पेक्टर पर हि कर दिया चाकू से वार...फिर पुलिस ने किया...

@कोरिया//सीएनबी लाईव।। 
सरगुजा संभाग के कोरिया जिलान्तर्गत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौज और चाकू से हमला करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 19.05.2019 को रात लगभग 08:30 बजे कोटाडोल बस स्टैण्ड मोड़ के पास तत्कालीन स.उ.नि. विजय दुबे और आरक्षक मनदीप मिश्रा बस में आये किसी सामान को लेने गये थे। जब वे दोनो बस स्टैंड में इंतजार कर रहे थे उसी वक्त आरोपी राहुल सिंह पिता स्व.अरूणेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष सा.कोटाडोल ने स.उ.नि. विजय दुबे से विवाद करते हुए प्राण घातक हमला करते हुए चाकू से सिर में मारकर चोट जख़्मी किया था। हमले से घायल को तत्काल अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया। घायल विजय दुबे की रिपोर्ट पर थाना कोटाडोल में अपराध क्रमांक - 11/2019 धारा 307 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना में आरोपी घटना बाद फरार था।

थाना प्रभारी कोटाडोल राजनाथ सिंह के द्वारा लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.पंकज शुक्ला, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उके के निर्देश पर थाना प्रभारी कोटाडोल तेजनाथ के द्वारा 16 माह पुराने मामले के आरोपी को दिनांक 29.09.2020 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।आरोपी राहुल सिंह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 307 ता.हि., 25, 27 आर्स एक्ट के तहत दिनांक 29.09.2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, उप निरीक्षक शिव कुमार कंवर, प्र.आर.राजाराम, तालिब शेख, आर. मदन राजवाड़े,जितेन्द्र राजवाड़े, राजकुमार, प्रवेश कुमार, अभय रजक, अमल नेताम, सहायक आर. विष्णु यादव व रामदेव की सराहनीय भूमिका रही।