@राजीव साहू//उमेश्वरपुर।।
सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिलान्तर्गत ग्राम पार्वती पुर में शासकीय जमीन पर चल रहे विवाद को लेकर ग्राम सरपंच श्री मान जगनमोहन सिंह के द्वारा आज दोनों पक्षों से बात कर आपसी विवाद सुझाने के उद्देश्य से दोनों पक्षों को समझाते हुए शासकीय भूमि को दो पक्षों में बराबर-बराबर बांट के दोनों पक्षों में चल रहे आपसी विवाद को खत्म किया।
इस कार्य में समस्त ग्रामवासीयों ने मिलकर ग्राम सरपंच का सहयोग किया, इस दौरान ग्राम पटेल व दोनों पक्षों के परिवार समेत अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति के बीच यह समझौता शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, ग्राम उमेश्वरपुर चौकी के पुलिस बल ने समझौता पश्चात कागज बनाते हुए गवाह है एवं प्रार्थी, आनावेदक सभी के हस्ताक्षर लेकर दोनों पक्षों को समझौता कागज की एक-एक प्रति दी। दोनों पक्षों को समझाते हुए भविष्य में ऐसा विवाद पुनः उत्पन्न ना हो इस बात का ध्यान रखने की समझाईस देते हुए विवाद समाप्त की गई।