कोरिया में भालू ने नोचा युवक को... इलाज के दौरान हुई मौत...पोस्टमार्डम के लिए भटकते रहे परिवार वाले...

कोरिया में भालू ने नोचा युवक को... इलाज के दौरान हुई मौत...पोस्टमार्डम के लिए भटकते रहे परिवार वाले...


@बैकुन्ठपुर//सीएनबी लाईव।। 

जिला अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था का खामियाजा एक बार फिर मृतक के परिजनो को भुगतना पडा, जहाँ  जिला  अस्पताल  बैकुन्ठपुर  में मृतक के परिजन मंगलवार को दिनभर भटकते रहे। खबरें लिखे जाने तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया जा सका था। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने बताया गया कि अस्पताल में कर्मियों की कमी के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है। इस दौरान मृतक के परिजनों के द्वारा बार-बार अस्पताल प्रबंधन से पोस्टमार्टम की गुहार की गई किंतु अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान दीजिए और दिन भर भूखे प्यासे मृतक के परिजन भटकते रहे। इस दौरान मृतक परिजनो ने बैकुन्ठपुर विधायक और संसदीय सचिव अम्बिका सिंह देव से भी फोन कर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के बारे में शिकायत किया।

मृतक के संबध में मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 नवापारा बस्ती में बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास मकई के खेत में भालू आ धमके, जहां खेत में फेंसिंग तार लगने के कारण एक भालू उस तार में फस गया। जिसमें  भालू की तेज आवाज सुनकर  मृतक युवक मनोज सिंह आत्मज  बृजलाल भालू को भगाने के लिए टॉर्च लेकर खेत के पास जैसे पहुंचा की भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे युवक के चेहरे और पैर  में  काफी गहरा जख्म हो गया। लोगों ने बताया है कि भालुओं संख्या 3 से 4 बताई जा रही है जिसमे भालु के शावक भी थे । जिसमें जानकारी मिलते ही चिरमिरी वन विभाग के रेंजर सुर्य देव सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहा ईलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूर्यदेव सिंह ( रेंजर चिरमिरी वन परिक्षेत्र) मामले की जानकारी मिलते ही युवक को अस्पताल पहुंचाया गया लोगों से अपील है कि रात में भालू या अन्य जंगली जानवर के आने पर जगह पर ना पहुंचे बल्कि वन विभाग को इसकी सूचना दें और जानवरों को देखकर छेड़छाड़ ना करें।