सूरजपुर पुलिस ने 52 परियों का लुफ्त उठा रहे असामाजिक तत्वों पर की कार्यवाही... नकद रकम भी किया जप्त...

सूरजपुर पुलिस ने 52 परियों का लुफ्त उठा रहे असामाजिक तत्वों पर की कार्यवाही... नकद रकम भी किया जप्त...


@सूरजपुर
सूरजपुर अंतर्गत झिलमिली पुलिस ने रजबहार हाईस्कूल के पास से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते चार लोगों को पकड़ा है, जिनके विरुद्घ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। बीते 25 सितंबर 2020 की रात्रि में झिलमिली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के रजबहार हाईस्कूल के पास कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी झिलमिली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे महेश पैंकरा पिता बेचन राम 30 वर्ष निवासी ग्राम दवना, गोरेलाल पिता लालसाय पैंकरा 28 वर्ष ग्राम दवना, रोहित कुमार पैंकरा पिता हीराचंद पैंकरा 35 वर्ष ग्राम करौटी व संगीत देवांगन पिता अहिबरन 30 वर्ष ग्राम भाड़ी को पकड़ा जिनके कब्जे से जुआ फड़ से 3100 जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।