@लखनपुर//सीएनबी लाईव।।
सरगुजा परिक्षेत्र में इन दिनों कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है, लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 29 सितंबर को लखनपुर के वार्ड क्रमांक 12 तथा ग्राम बैलखरीखा में शिविर लगाकर 27 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 12 में एक ही परिवार के चार सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर में हड़कंप मच गया स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवाई का वितरण किया गया है उक्त जानकारी कोविड-19 नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।