पाकिस्तान आज लौटा रहा है भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्डर अभिनंदन को....
![]() |
विंग कमाण्डर अभिनंदन वर्तमान |
यहाँ देखें माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड पेपर से जुडी़ जानकारीयाँ
पाकिस्तानी सैनिकों ने उठाया फायदा:-
जैसे ही विंग कमाण्डर अभिनंदन वर्तमान ने Pok में अंदर कुछ दूरी तय की पाकिस्तान के सैनिकों नें विमान पर मिसाइल दाग दिया, विमान जब कंट्रोल में नहीं रहा तब अभिनंदन वर्तमान ने पैराशूट की मदद से छलांग लगा दिया, पर पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके साथ बर्बरता किया।जानिए 1100 मठों और अखाडों के संस्थापक के बारे में,,,
पाकिस्तान ने जिनेवा संधि का उलंघन किया:-
पाकिस्तान ने अभिनंदन का वीडियो बना कर जिनेवा संधि के शर्तों का उलंघन किया है, हालांकि पाकिस्तान अभिनंदन वर्तमान को जिनेवा संधि के तहद ही रिहा कर रही है।परन्तु इस संधि का उलंघन उसने तब ही कर दिया था जब पाकिस्तान ने अभिनंदन का चेहरा Tv और सोशल मीडिया पर दिखाया।।।
जानिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस से जुड़ी रोचक बातें,,,
वाघा बार्डर के रास्ते आएंगे अभिनंदन :-
पाकिस्तान आज दोपहर 12 बजे भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्डर अभिनंदन वर्तमान को अटारी - वाघा बार्डर के रास्ते से भारत सरकार को सौपनें ला रहा है।अभिनंदन वर्तमान को वाघा बार्डर पर लेने के लिए सरकार और सेना के अलावा उनके माता-पिता भी पहूँचेंगे।
जानकारी के मुताबिक अभिनंदन 2 बजे तक भारत में होंगे।।।
#• Samsung M30 Series
.
.
.
.
.