CGBSE Board Exam'S 2019.,.,.
कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ आज से प्रारंभ होनें जा रही हैं, Cgbse Board नें अपनें परीक्षा पैटर्न में बहुत ही बदलाव किया है, ऐसे में परीक्षार्थीयों को शांति से इन सभी बदलाव को समझने की कोशिश करनी चाहिए।
परीक्षा के दिनों में ध्यान रखनें वाली बातें.,.,.
बोर्ड पेपर में ज्यादातर विद्यार्थी बड़ी ही हडबडी़ में रहते हैं, ऐसे में उन्हें सबसे पहले शांत दिमाग़ से हर परिस्थिति का सामना करना चाहिए। कई विद्यार्थी 10 वीं की परीक्षा से पहले बहुत ही घबरा जाते हैं, ऐसे विद्यार्थीयों को खास तौर से अपनें परीक्षा से पहले ही कुछ छोटी - छोटी परन्तु जरूरी चीजें एक स्थान पर एकत्रित कर लेनी चाहिए जिससे परीक्षा में जाते समय उन्हें चीजें एकत्रित करनें का टेंशन ना हो।।।
विद्यार्थीयों को अपने प्रवेश पत्र, पेन, कटर, पेन्सिल, रबर तथा अन्य वस्तुएं एक ही जगह पर यथावत रख लेना चाहिए। परीक्षार्थीयों को घर से जल्दी निकल जाना चाहिए और परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से कम से कम 20 मिनट अथवा हो सके तो इससे भी पहले पहुंच जाना चाहिए ।।।
विद्यार्थीयों को अपने प्रवेश पत्र, पेन, कटर, पेन्सिल, रबर तथा अन्य वस्तुएं एक ही जगह पर यथावत रख लेना चाहिए। परीक्षार्थीयों को घर से जल्दी निकल जाना चाहिए और परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से कम से कम 20 मिनट अथवा हो सके तो इससे भी पहले पहुंच जाना चाहिए ।।।
उत्तरपुस्तिका में बडा़ परिवर्तन.,.,.
इस वर्ष Cgbse 10th Board Exam में मूल भूत जानकारी एकत्रित करनें के लिए OMR Answer sheet का अनुसरण करेगी और यह 10वीं कक्षा के विद्यार्थीयों के लिए एक नया अनुभव होगा, अधिकतर विद्यार्थीयों से इसे भरनें में गलतियां होनें की गुंजाइश है। परन्तु विद्यार्थीयों को बिना संकोचित हुए परीक्षा कक्ष में उपस्थिति शिक्षकों से सहायता लेनी चाहिए और उत्तर पुस्तिका में सारी जानकारीयाँ सही तरीके से भरनी चाहिए।।।
परीक्षा में लिखनें का सही तरीका.,.,.
#• परीक्षार्थीयों को सभी प्रश्नों को बानाना चाहिए, यदि किसी प्रश्न का उत्तर विद्यार्थी को न आ रहा हो तब भी उन्हें उस प्रश्न से संबंधित कुछ लिखना ही चाहिए , ऐसा इस लिए कहा जाता है क्योंकि यदी किसी परिस्थिति में शिक्षक को आपका जवाब संतुष्टिजनक लगता है तो वह आपको कुछ अंक उसके जरूर देगा।
#• जो प्रश्न विद्यार्थीयों से सटीक बन रहा हो विद्यार्थीयों को उन्हीं को पहले लिखना चाहिए, क्योंकि कहते हैं ना `°The first impression is the best impression°`
#• परीक्षार्थी को सदैव उत्तर पुस्तिका में ऊपर तथा नीचे के एक - एक लाईन छोड़ कर ही लिखना चाहिए क्योंकि ऐसा करनें से काॅपी की सुन्दरता बढ़ती है, यदि परीक्षार्थी हर प्रश्न के उत्तर के पश्चात दो - दो लाईन छोड़ते है तो यह `सोनें पर सुहागा` जैसी बात होगी।
#• अगर हो सके तो परीक्षार्थी को सदैव कम से कम दो प्रकार के अलग अलग Colours के दो पेनों का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि अगर परीक्षार्थी नये टाॅपिक को अथवा विशेष शब्दों को अलग से दृश्य कराऐंगे तो कॉपी जाँच कर्ता को सहुलियत होती है जिससे वो नम्बर भी खुशी से देते हैं।।।
Note:- My Dear Students, Brothers and Sisters Hope You Do Your Best Today.
•All The Very Best•
•All The Very Best•