@अंबिकापुर (सरगुजा) // सीएनबी लाईव।।
पीस ऑफ़ इंडिया की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हुए घृणित अपराध के विरोध में अंबिकापुर कलेक्टर को सौंपा पत्र, पीस ऑफ़ इंडिया और नारी शक्ति ब्रिगेड की कार्यकर्ताओं नें हाथरस में हुई घटना पर दुख प्रकट करते हुए इस कृत्य के लिए वहां की सरकार और समाज के विरुद्ध निंदा करते हुए इस मामले पर हो रही राजनीती का कड़ा विरोध करते हुए इस मामले में योगी सरकार द्वारा उचित जाँच के लिए पत्र सौंपा है।
हाथरस की घटना के आलावा राजस्थान और सरगुजा के बलरामपुर में हुए दुष्कर्म मामले में भी उचित जाँच एवं कड़े क़ानून निर्माण की मांग करते हुए पीस ऑफ़ इंडिया की कार्यकर्ताओं नें दोषियों के लिए तत्काल फांसी की मांग की है।