उदयपुर विकसखण्ड में विद्यालय को बनाया निजी आवास...अब ग्रामीण स्कूल छोड़ने की कर रहे मांग...

उदयपुर विकसखण्ड में विद्यालय को बनाया निजी आवास...अब ग्रामीण स्कूल छोड़ने की कर रहे मांग...



@सत्यम साहू (उदयपुर)//सीएनबी लाईव।।
विकासखंड उदयपुर अंतर्गत ग्राम कंवलगिरी का माध्यमिक स्कूल अब प्राचार्य का आवास बन चुका है,जहां कार्यालयीन शिक्षकों के जगह पर प्राचार्य अपना निजी वाहन खड़े किए हुए हैं।स्कूल का आलम यह है कि साफ सफाई के आभाव में स्कूल अब खंडहर होने के कगार पर है। पंचायत के ग्रामीणों के कहना है कि शिक्षक लंबे समय से बिना किसी उच्चाधिकारी के अनुमति स्कूल में निवास कर रहे हैं इसके साथ ही कोरोना काल मे बच्चों का भविष्य अधर में नजर आ रहा है।इस संबंध में जब  पंचायत के सरपंच सीताराम से बात की तो उन्होंने बताया कि लंबे समय से उक्त शिक्षक ने विद्यालय को अपना आवास बना लिया है जिसके बाद लगतार ग्रामीणों  के विरोध के बाद भी अब तक उनके  अन्यत्र निवास के लिए कोई व्यवस्था नही हो पाई है। 
पंचायत के माध्यम से बार बार उच्चधिकारियों को इसके संबंध में सूचना दी गयी परन्तु इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। उक्त विद्यालय में निवास कर रहे शिक्षक से मिडिया कर्मियों ने बात करने की कोशिश की जिसपर उक्त प्राचार्य ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। ग्रामीण लगातार सरकारी भवन के आवास के इस्तेमाल किये जाने पर काफी आक्रोशित नजर आ रहे है जिसके बाद शिक्षक को जल्द अन्यत्र विस्थापित नही किये जाने पर खंड शिक्षा कार्यालय के घेराव की बात भी की का रही है फिलहाल उक्त प्राचार्य पिछले कई वर्षों से सरकारी भवन में परिवार के साथ निवास कर रहा है। पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने जल्द से जल्द उचित व्यवस्था बनाये जाने की बात कही है।