सरगुजा में छात्र नेताओं के ऊपर किए गए गलत एफ.आई.आर. के विरोध में जोगी कांग्रेस ने खोला मोर्चा...

सरगुजा में छात्र नेताओं के ऊपर किए गए गलत एफ.आई.आर. के विरोध में जोगी कांग्रेस ने खोला मोर्चा...


@सरगुजा//सीएनबी लाईव।।
अंबिकापुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह के साथ युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक के नेतृत्व में छात्र संगठन जोगी के छात्र नेताओं के ऊपर अंबिकापुर कोतवाली में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग ज्ञापन सौंपकर की है।
ज्ञापन में जोगी कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि पुष्पेंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संस्था संचालक दिवाकर शुक्ला के द्वारा छात्र नेताओं के ऊपर कराए गए एफ आई आर पूर्णता झूठा है वह अपनी संस्था के द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कृत्य को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन में लिखा है कि छात्र नेताओं को उक्त संस्था की मान्यता छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के द्वारा पत्र क्रमांक/रजिस्ट्रेशन नर्सिंग काउंसिल/2019/1968 दिनांक 26 नवंबर 2019 के माध्यम से निरस्त कर दी गई थी इसके बावजूद छात्रों को अंधेरे में रखकर उक्त संस्था के द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया जारी रखी गई है जिसकी जानकारी छात्रों के द्वारा छात्र नेताओं को दी गई जिस पर उनके द्वारा संस्था के संचालक से इस इस विषय पर जानकारी लेने के उद्देश्य से संस्था में गए थे और दस्तावेज प्रस्तुत करने का आग्रह संचालक महोदय से की तो संचालक श्री दिवाकर शुक्ला उल्टे छात्र नेताओं को ही देख लेने की धमकी देते हुए अपनी पहुंच का हवाला देने लगे और कहने लगे कि हमारी सेटिंग हो गई है और हम प्रवेश ले सकते हैं तुम्हें जो करना है कर लो और उन्होंने झूठे प्रकरण में फंसाने की भी धमकी देने लगे जनता कांग्रेस जोगी ने कहा है कि पूर्व में इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग रिसर्च सेंटर कलुआ जिला सूरजपुर जो कि पुष्पेंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संचालक दिवाकर शुक्ला के द्वारा ही संचालित किया जाता है में छात्रों से हाई कोर्ट का हवाला देकर अवैध फीस वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत भी छात्र संगठन जोगी के पदाधिकारियों के द्वारा माननीय कलेक्टर सूरजपुर से की गई थी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग रिसर्च सेंटर कलुआ सूरजपुर में सत्र 2019-20 के वार्षिक निरीक्षण के दौरान फर्जी तरीके से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई गयी है क्योंकि उक्त संस्था में नियमानुसार शिक्षकों की संख्या पूर्ण नहीं थी संस्था में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की संख्या पूर्ण करने हेतु संचालक के द्वारा निरीक्षकों को गुमराह कर शासकीय सेवारत स्टाफ नर्स, सी एच ओ, ईएसआई आदि शासकीय पदों में कार्यरत कर्मचारियों को शिक्षक बनाकर प्रदर्शित किया गया है तथा निरीक्षण प्रतिवेदन में हस्ताक्षर भी कराया जाता है जिसकी शिकायत छात्र नेताओं के द्वारा पूर्व में छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ आयुक्त संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर को भी की जा चुकी है जिससे क्षुब्ध होकर संस्था के संचालक दिवाकर शुक्ला जी के द्वारा छात्र नेताओं के ऊपर झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है। 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सरगुजा के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर निष्पक्ष जांच की मांग जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई है व छात्र नेताओं के ऊपर एक तरफा कार्यवाही करने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायक दल के नेता वह विधायक श्री धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।