|ब्यूरो •सरगुजा |धीरज सिंह |
सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी जी ने सरगुजा कलेक्टर से मांग किया हैं कि अब लाकडाउन को आगे बढ़ाना उचित नहीं है, तिवारी जी का कहना है कि लाकडाउन होने से व्यवसाय चौपट हो गया है, व्यापारीयों को दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बैंक से लिए गये ऋण को चुकाना मुस्किल हो गया है। बहुत सारे व्यापारियों के पास अब पैसे नहीं बचे हैं जो अनेन देनदारी चुकता कर अपनी रोजी रोटी चला सके। लाकडाउन से व्यवसाय के अतिरिक्त कृषि को भी क्षति हो रही है, किसानों को समय पर दवा नहीं मिल पाने से खेतो में लगे फसल चौपट हो रहे हैं। शहर में छोटे एवं मझोले ट्रांसपोर्टरो के सामने भी जीवनयापन की परेशानी उत्पन्न हो गई है। शब्जी एवं फल के व्यवसाय में लगे फुटकर विक्रेता एवं ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आकर शब्जी बेचने वाले गरीब लोगों के सामने अपना घर बार चलाने की कठिन चुनौती आ गई है। रविंद्र तिवारी जी ने जिला कलेक्टर से मांग किया हैं कि मास्क की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी के उपर प्रशासन सजग हो जाए और निरंतर जांच होती रहे जिसमे आम जनता के साथ साथ व्यवसायी भी इन नियमों का पालन करना स्वयं सुनिश्चित करें। एतिहात बरतने हेतु निर्देश के साथ लाकडाउन हटाना उचित होगा।