सरगुजा वन विभाग ने 16 लाख के लागत से बनवाया था हाईटेक बैरियर...  पिछले 02 माह से बंद पड़े हैं सीसीटीवी और हाईटेक बैरियर...

सरगुजा वन विभाग ने 16 लाख के लागत से बनवाया था हाईटेक बैरियर... पिछले 02 माह से बंद पड़े हैं सीसीटीवी और हाईटेक बैरियर...

@बलरामपुर(सरगुजा)//सीएनबी लाईव।।

वन विभाग के द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व  अंतर्राज्यीय कन्हर वन विभाग की जांच चौकी में हाईटेक बैरियर का निर्माण  16 लाख रुपए लागत से कराया गया था जो विगत 2 माह से खराब पड़ा है यदि इसका मरम्मत नहीं कराया जाता है तो वह शोपीस में तब्दील हो जाएगा।

गौरतलब है कि अंतर अंतरराज्यीय सीमा में चौकसी बढ़ाने के लिए वन विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश बॉर्डर धनवार एवं झारखंड बॉर्डर रामानुजगंज में वनोपज जांच चौकी में 16-16  लाख रुपए लागत से हाईटेक बैरियर का निर्माण कराया गया था। जिसे भिलाई के एक फर्म के द्वारा फॉरेस्ट गार्ड क्वार्टर, सीसीटीव्ही, हाईटेक बैरियर एवं सोलर लाइट लगाने का कार्य किया गया  था। परंतु  विगत 2 माह से अधिक समय से सीसीटीवी  खराब पड़ा हैं। वही हाईटेक बैरियर भी कार्य नही कर रहा है। सोलर लाइट भी खराब हो गया है। जिसे अब तक सुधारने की पहल नहीं हो पाई है यदि यही स्थिति रही तो हाईटेक बैरियर शोपीस के रूप में तब्दील हो जाएगा।

संदिग्ध गतिविधियों पर लगी थी रोक: सीसीटीवी रोड के दोनों ओर 2-2  हाई फ्रीक्वेंसी का लगा हुआ था। जिसे संदिग्ध गतिविधियों को रोक लगाने में आसानी हो रही थी। वही सीसीटीवी खराब होने अपराधिक गतिविधियों होने के बाद उसे पकड़ने में मुश्किल होगी।

तत्काल बनवाए जाने की है आवश्यकता: अंतर्राज्यीय राज्य वनोपज जांच चौकी में लगा सीसीटीवी के खराब हुए 2 माह से अधिक समय हो गए परंतु इसे अब तक नहीं बनवाए जा सका है जिस प्रकार से दिनभर बड़ी संख्या में लोग एवं वाहन ने आना-जाना करती है इसे देखते हुए इसे तत्काल सुधार करवाये जाने की आवश्यकता है। ताकि अपराधिक गतिविधियों का पता लग सके।