चीन का दावा :- ढुंढा कोरोना वायरस का इलाज, पढी़ए पूरी खबर...¿
कोरोना वायरस
¦अविनाश कुमार¦संपादक¦
¦ब्यूरो न्यूज छत्तीसगढ़¦
चीन सहित पुरी दुनिया में इन दिनों खतरनाक कोरोना वायरस कि चपेट में है, चीन से आगे बढ़ के यह वायरस धीरे धीरे पुरी दुनिया में अपनें कदम फैला रहा है, इसी बीच चाइना डेली में प्रकाशित एक खबर कि माने तो इस खतरनाक और लाइलाज बिमारी का इलाज मुमकिन है।
चीन की मेडिकल कंपनी नेशनल बाॅयोटेक कंपनी ग्रुप के अनुसार ब्लड प्लाज्मा के जरिए कोरोना वायरस का इलाज संभव है, मेडिकल कंपनी ने यह बात कही है कि उसने कोरोना वायरस के 10 गंभीर मरिजों का इलाज इस प्रक्रिया से किया है। अब ऐसा लगनें लगा है कि इस लाइलाज बिमारी का इलाज मुमकिन हो गया है।
थाइलैण्ड ने भी एंटीडोट ढूंढनें का किया है दावा :-
इससे पहले भी थाइलैंड ने एक बड़ा ऐलान किया था, थाइलैंड का दावा है कि उसने कोरोना वायरस का एक एंटीडोट खोज निकाला है।
चीन से आई एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी जिसे थाइलैंड के डॉक्टर ने ठीक कर दिया है. इसके बाद थाई डॉक्टर ने एक प्रेस कांफ्रेस करके यह दावा किया. डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने एक 71 साल की महिला को कोरोना वायरस से मुक्त कर दिया है । कोरोना के संक्रमण से राहत दिलाने वाली टीम के डॉक्टर क्रिएंगसक ने कहा, "हमने जब कोरोना प्रभावित महिला को यह एंटीडोट दिया तो उसके 12 घंटे बाद ही महिला बेड से उठ गई और 48 घंटे बाद जब उसका लैब टेस्ट किया गया तो उसके अंदर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं मिला."
विश्व स्वस्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.
चीन में अब तक कोरोना वायरस कि चपेट में आनें से 426 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है।
अब देखना यह है कि चीन का यह दावा असल में सच है या महज एक दिखावा ही है...?