CG PPHT -20 (सीजी पीपीएचटी -20 से जुडे़ सारे अपडेट)

CG PPHT -20 (सीजी पीपीएचटी -20 से जुडे़ सारे अपडेट)

https://www.newsadd.xyz

CGPPHT 2020 :- प्री फार्मेसी टेस्ट कोर्स में दाखिला लेनें हेेतू , सीजीपीएटी -20 से जुुड़ी संपूर्ण जानकारी...


https://www.newsadd.xyz/2020/02/cgtet20-application-form-date-syllabus.html
Cgvyapam / CGPPHT2020
¦अविनाश कुमार¦संपादक¦


अगर आप भी चाहते हैं डॉक्टर बनना पर आप NEET की परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो आपके पास डॉक्टर की डिग्री लेनें का यह सबसे अच्छा मौका है और राज्य स्तरीय डिग्री काॅलेजों में प्रवेश के लिए आखरी मौका है।

Pre Pharmacy Test 2019

पीपीएचटी का पूरा नाम है "प्री फार्मेसी (चिकित्सा) टेस्ट" जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि यह परीक्षा फार्मेसी (चिकित्सा) कॉलेज में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने का सबसे अच्छा मौका है।

PPHT Course Details

तो दोस्तों यहाँ हम बात कर रहें हैं पीपीएचटी के बारे में तो यह बात शायद आपको अच्छी लगेगी की इसकी पढ़ाई 03-04 वर्ष की होती है ,जिसके पश्चात आपको डिग्री प्रदान की जाती है। जी हाँ, यह एक डिग्री स्तरीय कोर्स है, जिसे करनें के बाद आप पूरे डॉक्टर बन सकते हैं।

Check Here – CGPAT20 प्री फार्मेसी टेस्ट के लिए करना है आवेदन, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 

छत्तीसगढ़ पीपीएचटी 2020 की परीक्षा 08 मई 2020 में आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को इस पेज से फार्म भरना,  माॅडल आँसर, रिजल्ट, काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

CG PAT 2020 आवेदन पत्र 17 मार्च 2020 से भरे जा सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच जरूर कर लें।  योग्य उम्मीदवारों के आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। छत्तीसगढ़ पीपीएचटी 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।


CGPAT 2020 :-  कुछ महत्वपूर्ण तारीखें !!!

महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रमतारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख21617 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करनें की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख  अप्रैल 2020
सीजी पीपीएचटी - 2020, परीक्षा की तारीख 08 मई 2020
माड़ल उत्तर जारी करनें की तारीखमई 2020
रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीखमई 2020 के अंतिम सप्ताह में
काउंसलिंग प्रोसेस आरंभ जून से जुलाई 2020
  • यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड अधिकारिक अधिसूचना से मिलान अवश्य कर लेवें। 
Check Here – CGTET20 शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए
आवेदन शुरू, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 

CGPAT 2020 :-  आवश्यक शुल्क की जानकारी, 

अन्तिम वर्ष पीपीएचटी- 2019 के लिए  अधिकारिक  अधिसूचना में कहा गया था है कि वर्गानुसार परीक्षा शुल्क में भिन्नता रहेगी जिसके अनुसार पीपीएचटी 19 के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क OBC - 150 रू., GEN. - 200 रू., ST/SC -100 रू. थी। इसी तर्ज पर इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होनें के इच्छुक उम्मीदवार को नीचे उपलब्ध कराई गयी जानकारीनुसार शुल्क देना होगा।

वर्गानुसार आवेदन शुल्क तालिका,,,

CGPPHT 2020 :- आवेदन शुल्क,
वर्ग
शुुुुल्क 



सामान्य वर्ग Rs. 200/-
अन्य पिछड़ा वर्गRs. 150/-
अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांगRs. 100/-
  • यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड अधिकारिक अधिसूचना से मिलान अवश्य कर लेवें। 

> विस्तृत शुल्क जानकारी...

  • सामान्य वर्ग - 200 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 150 रुपये
  • अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग - 100 रुपये

• शुल्क भुगतान की प्रक्रिया :-

• शुल्क भुगतान हेतू ऑनलाइन मोड स्वीकार किया जाएगा, अर्थात  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही आवेदन शुल्क मान्य होंगे।

Check Here – CGPPT20 प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए करना है आवेदन, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 

CGPAT 2020 :-  महत्वपूर्ण लिंक्स,

छग़व्यापमं की अधिकारिक वेबसाइट, अधिकारिक अधिसूचना व आवेदन फॉर्म के लिंक्स आपको नीचे उपलब्ध कराई गयी है,,,



• CGPAT 2020 की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

• CGPAT 2020 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। 

• CGVYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।



Check Here – CGPET20 प्री ऐग्रिकल्चरल टेस्ट के लिए करना है आवेदन, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 

CGPAT 2020 :- ऐसे करें आवेदन CG PAT 2020 के लिए,

• CGVyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशंस के टैब पर क्लिक करें। 

• नया पेज खुलेगा। यहां पीपीएचटी 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 

• सीजी पीपीएचटी 2020 का पेज खुलेगा। यहां ऑनलाइन एप्कीकेशन फॉर्म - पीपीएचटी- 20 पर क्लिक करें। 

• स्क्रीन पर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।

किसी भी प्रकार की परेशानी होनें पर हमसे संपर्क करें, हम आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।।।