Battle Of Saragarhi - Where 21 Sikh Soldiers Killed 600 Afghans•••••
सरफरोश सारागढी़.....
इन दिनों अक्षय कुमार की नयी फिल्म केशरी का ट्रेलर खुब सुर्खियों में छाया हुआ है। सिर्फ 2 दिनों में ही इस फिल्म के 2 करोड़ 45 लाख से भी अधिक व्यूज हो गए थे, बाक्स आॅफिस में धुम मचा रही इस फिल्म की कहानी 122 साल पहले के एक सत्य घटना से प्रेरित है!!!
ये है असली कहानीं.....
क्या आपने कभी कल्पना किया है कि अगर आपके सामने 10000 दुश्मनों की पुरी सेना आ जाए तो आप क्या करीयेगा ???
ऐसा ही कुछ सिख रेजिमेंट के चौथी बटालियन के सामनें सितम्बर 1897 को हुआ था, एक तरफ ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 जाबांज सिख सिपाही तो दुसरी तरफ 10000 अफ़गानी पश्तुन सिपाही.....
क्या हुआ युद्ध का परिणाम.....
अपनें सामने दुश्मनों की इतनी बड़ी सेना को देख कर भी सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईश्वर सिंह ने उन अफ़गानी हमलावरों से अपनी आखरी खुन की बुन्द तक लडनें का फैसला किया।
सारागढ़ के उस किले में 600 अफ़गानी शव प्राप्त किये गए, साथ ही हमारे 21 वीर सपूत भी शहीद हो गए।
युद्ध के दो दिन बाद ही ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा सारागढ़ को पुनः अधिकार में ले लिया गया।
आज भी सम्मान में मनाया जाता है दिवस.....
सारागढ़ के युद्ध में दिखाए पराक्रम को हमेशा याद रखने के उद्देश्य से हर साल वीर सपूतों के सम्मान में भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट में सारागढी़ दिवस मनाया जाता है। हर साल 12 सितम्बर को सारागढी़ दिवस को रेजिमेंटल बैटल आॅनर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
कई धारावाहिक भी बनें.....
इन दिनों अक्षय कुमार की नयी फिल्म केशरी के साथ ही एक नया चैनल पर भी सारागढी़ नामक धारावाहिक आने वाली है , जिसमें लीड रोल में मोहित रैना दिखेंगे, डिस्कवरी जीत चैनल पर आएगा और मोहित रैना हवलदार ईश्वर सिंह का किरदार निभाएंगे , यह चैनल जल्द लाॅन्च होगी!™!