@धीरज सिंह (सरगुजा)//सीएनबी लाईव।।
राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम अब संगठन में राष्ट्रीय दायित्व से मुक्त होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भारती जनता पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए जनता के बिच जाकर मतदाताओं का दिल जितने का प्रयास करेंगे। श्री रामविचार नेताम चुनाव हारने के बाद भी आम जनता से सतत संपर्क में रहे हैं, छत्तीसगढ़ में सार्वधीक वैरच्युल रैली कर आम जनता के बिच अपनी पैठ और मजबूत किए हैं। अम्बिकापुर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते जुलते उन्होने कहा कि हम सब को अब एकजुट होकर पार्टी को सत्ता में वापसी करानी है। वर्तमान सरकार से आम जनता त्रस्त है और भाजपा के पक्ष में महौल बनता जा रहा है। हम सब भाजपा के सिपाही हैं और आम जनता की सुख दुःख में पारिवारिक सदस्य कि तरह हम सब खड़े रहे हैं और रहेंगे। रामचंद्रपुर क्षेत्र के गांवों से किसान जन चौपाल लगा कर नेताम ने जनता के बिच पैठ बनाना शुरू कर दिया है। गांवों में राशन दुकानों का भी दौरा कर रहे हैं और राशन की गुणवत्ता एवं सभी को राशन मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ले रहे हैं। रामविचार नेताम के साथ नवनियुक्त पदाधिकारीयों का समूह गांवों का दौरा कर रहा है। रामविचार नेताम का काफिला जहां भी पहुंच रहा है वहां गांव के लोगों का हुजूम इकठा हो जा रहा है और नेताम को अपने बिच पाकर आम जनता प्रफुल्लित हो रही है वहीं नेताम जी के द्वारा गांवों के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे हैं तथा मास्क एवं सामाजिक दुरी बनाकर रखने के लिए सभी को समझाइस भी दे रहे हैं। उक्त जानकारी भाजपा के पुर्व प्रवक्ता रविन्द्र तिवारी ने दी।