@जशपुरनगर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम का पीएसओ बता कर बेरोजगार युवक से 2 लाख 39 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्रार्थी विपता राम भगत पिता चुंगरू राम ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि बलरामपुर जिले के गुडगुरी गांव का निवासी आरोपित रामलखन यादव से उसकी मुलाकात बिलासपुर के सीआरपीएफ के भर्ती कैंप में हुआ था। इस दौरान आरोपित ने स्वयं को रामविचार नेताम का पीएसओ बताते हुए व्यक्तिगत काम होने पर बताने के लिए कहा था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसका फुफेरा भाई जगरनाथ भगत, सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए फार्म भरा था।
छुट्टी पर जशपुर आने पर उसके भाई ने नौकरी लगाने में सहायता मांगी। इस पर शिकायतकर्ता ने आरोपित रामलखन यादव से उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया। अपनी उंची पहुंच का दावा करते हुए आरोपित ने जगरनाथ का सीआरपीएफ में नौकरी लगाने का भरोसा देते हुए रुपये की मांग की। प्रार्थी के मुताबिक उसने आरोपित के खाते में 22 फरवरी और 6 मार्च 2018 को 2 लाख 39 हजार रुपये जमा करा दिए। इस बीच उसके भाई जगरनाथ ने सीआरपीएफ में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण की परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लिया, लेकिन जब भर्ती की सूची जारी हुई तो जगरनाथ का नाम शामिल नहीं था।
इस पर शिकायतकर्ता ने आरोपित से संपर्क किया तो उसने प्रतिक्षा सूची में नाम होने और जल्द ही दूसरी सूची जारी होने का भरोसा देकर मामले को रफा दफा कर दिया। बहुत इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपित कोई न कोई बहाना बना कर उसे टालता रहा। आखिर में उसने आरोपित के गांव जाकर उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उससे मुलाकात नहीं हो सकी। थक कर मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद आरोपित रामलखन यादव के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।