CGTET20, Application form, Date, Syllabus, Payments, important highlights etc

CGTET20, Application form, Date, Syllabus, Payments, important highlights etc

CGTET 2020 :- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानिए संपूर्ण जानकारी...


https://www.newsadd.xyz/2020/02/cgtet20-application-form-date-syllabus.html
Cgvyapam / CGTET2020
¦अविनाश कुमार¦संपादक¦

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) नें छत्तीसगढ़ शिक्षक पत्रता परीक्षा 2020 (CGTET-2020) के लिए अधिसूचना 13/02/20 को अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना आरंभ कर दिया गया है।  छत्तीसगढ़ टेट - 2020 में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (सीजीव्यापमं ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म सबमिट करना आरंभ कर दिया है और साथ ही आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। 

CGTET 2020 :-  कुछ महत्वपूर्ण तारीखें !!!

CGTET 2020 :- महत्वपूर्ण तारीखें, 
CGTET 2020तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख14 February 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 01 March 2020
एडमिट कार्ड13 March 2020
सीजी टेट 2020, परीक्षा की तारीख 22 March 2020
माड़ल उत्तर जारी करनें की तारीखThird week of March 2020
परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीखFirst week of June 2020
काउंसलिंग प्रोसेसApril 2020
  • यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड अधिकारिक अधिसूचना से मिलान अवश्य कर लेवें। 

महत्वपूर्ण तारीखें

• परीक्षा की तारीख - 22 मार्च 2020

• ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 14 फरवरी 2020

• ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम
   तारीख - 1 मार्च 2020 (रात 11.59 बजे तक)

• एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 13 मार्च 2020

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ( छगव्यापमं ) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 मार्च 2020 को दो पालीयों में संपन्न किया जाना है। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12.15 तक संपन्न कराई जाएगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:45 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।

CGTET 2020 :-  आवश्यक शुल्क की जानकारी, 

गौरतलब है कि, जो भी इच्छुक आवेदक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए अलग-अलग दो बार आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

अधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि दोनों के लिए एक ही आवेदन मान्य किया जाएगा, परन्तु यदि कोई आवेदक केवल एक परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उसे नीचे उपलब्ध कराई गयी जानकारीनुसार शुल्क देना होगा।

वर्गानुसार आवेदन शुल्क तालिका,,,
CG TET 2020 :- आवेदन शुल्क,
वर्ग1
Paper
2
Papers
सामान्य वर्ग Rs. 350/-Rs. 600/-
अन्य पिछड़ा वर्गRs. 250/-Rs. 400/-
अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांगRs. 200/-Rs. 300/-


विस्तृत शुल्क जानकारी :-
  1. शुुुुल्क प्राथमिक स्तर हेेेेतू...

  • सामान्य वर्ग - 350 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 250 रुपये
  • अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग - 200 रुपये

 2. शुुुुल्क प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर हेेेेतू...

  • सामान्य वर्ग - 600 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 400 रुपये
  • अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग - 300 रुपये

• शुल्क भुगतान की प्रक्रिया :-


शुल्क भुगतान हेतू ऑनलाइन मोड स्वीकार किया जाएगा, अर्थात  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही आवेदन शुल्क मान्य होंगे।

CGTET 2020 :-  महत्वपूर्ण लिंक्स,

छग़व्यापमं की अधिकारिक वेबसाइट, अधिकारिक अधिसूचना व आवेदन फॉर्म के लिंक्स आपको नीचे उपलब्ध कराई गयी है,,,

• CGTET 2020 की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

• CGTET 2020 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। 

• CGVYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


 CGTET 2020 :- ऐसे करें आवेदन TET20 के लिए,


• CGVyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशंस के टैब पर क्लिक करें। 

• नया पेज खुलेगा। यहां टीईटी 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 

• सीजी टीईटी 2020 का पेज खुलेगा। यहां ऑनलाइन एप्कीकेशन फॉर्म - टेट 20 पर क्लिक करें। 

• स्क्रीन पर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।

किसी भी प्रकार की परेशानी होनें पर हमसे संपर्क करें, हम आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।।।