इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर के परीक्षा तिथियों में आंशिक संशोधन...
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर अंबिकापुर आए दिन सुर्खियों में छाया हुआ रहता है, इसी सुर्खियों की कड़ी में आज 29 जनवरी को छात्रों के परीक्षा तिथियों में संशोधन की खबर सामनें आई है,
इंजीनियरिंग काॅलेज में अध्ययनत प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्रों तथा स्नात्कोतर की परीक्षा तिथियों में आंशिक रुप संशोधन किया गया है , संशोधन के पश्चात परीक्षा की तिथियां निम्नानुसार है :-
पीडीएफ डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करके !!!
गौरतलब है की यह संशोधन पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए संशोधन किए गए हैं, इसके पूर्व में भी दो बार विभिन्न कारणो से परिवर्तित हुई हैं टाईम टेबल, अब इस संशोधन से छात्रों का कितना लाभ होगा यह तो वक्त ही बताएगा ? पर एक बात तो तय है कि काॅलेज प्रबंधन कि अव्यवस्था, अनियमितता एवं लापरवाही की सजा हर बार छात्रों को झेलनी पड़ती हैं।।।
काॅलेज प्रबंधन को इन सभी संशोधन से पूर्व छात्रों से वार्ता अवश्य करनी चाहिए, इन कारणों से इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों में प्रबंधन के प्रति अविश्वास और मतभेद जन्म ले रहा है।।।
🙏🙏🙏☜☆☞🙏🙏🙏
संशोधन के पश्चात की तिथियाँ,
पीडीएफ डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करके !!!
गौरतलब है की यह संशोधन पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए संशोधन किए गए हैं, इसके पूर्व में भी दो बार विभिन्न कारणो से परिवर्तित हुई हैं टाईम टेबल, अब इस संशोधन से छात्रों का कितना लाभ होगा यह तो वक्त ही बताएगा ? पर एक बात तो तय है कि काॅलेज प्रबंधन कि अव्यवस्था, अनियमितता एवं लापरवाही की सजा हर बार छात्रों को झेलनी पड़ती हैं।।।
काॅलेज प्रबंधन को इन सभी संशोधन से पूर्व छात्रों से वार्ता अवश्य करनी चाहिए, इन कारणों से इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों में प्रबंधन के प्रति अविश्वास और मतभेद जन्म ले रहा है।।।
🙏🙏🙏☜☆☞🙏🙏🙏