अब नहीं चलेगी मनमानी, पटवारी रहे गायब तो होगी कार्यवाही ¦

अब नहीं चलेगी मनमानी, पटवारी रहे गायब तो होगी कार्यवाही ¦

पटवारी अब दो दिन मिलेंगे कार्यालय में...


¦अविनाश कुमार¦संपादक¦

अब पटवारियों को सप्ताह में निर्धारित दो दिन 
अपने मुख्यालय में बैठना होगा, इसके लिए राज्य
शासन ने आदेश जारी कर दिया है, इसे तत्काल
प्रभाव से लागू किया गया है। 

जारी आदेश के बाद कोरिया जिले के पाँचों विकासखंड की जनता को इसका लाभ मिलेगा। पटवारी अपने- अपने मुख्यालय में बैठकर सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक लोगो की समस्याओं का समाधान करेंगे।

उल्लेखनीय है की, जिले के शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारियों के मुखयालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत आए दिन सामने आती थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए राज्य शासन ने पटवारियों को सप्ताह में दो दिवस मुख्यालय में
बैठने के आदेश जारी किए हैं।

पटवारियों के आए दिन अनुपस्थित की शिकायत को देखते हुए सचिव, राजस्व आपदा एवं प्रबंधन विभाग एनके खाखा ने 7 अगस्त को आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शहर समेत ग्रामीण अंचल में पटवारी अपने मुख्यालय मे् नहीं मिलते हैं, इससे किसान, बच्चे, नगरवासीयों समेत ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन पटवारी के मिलने का घंटो रुक कर इंतजार करते देखे जाते थे, इसके साथ ही पटवारियों का सही पता लगाना भी आम लोगो के लिए किसी चुनौती से कम नही रहा।
वहीं पटवारियों के नंबर पर फोन किया जाता था, तो टाल-मटोल जवाब देते थे और उनसे मुलाकात भी नही हो पाती थी, इससे लोग राजस्व, भूवम सीमांकन, विभिन्न दस्तावेजों में दस्खत, जाती निवास समेत अन्य कार्य के लिए पटवारी दफ्तरो के चक्कर काटते-रहते थे।

ऐसे में तत्काल प्रभाव से लागू यह नया नियम काफी कारगर साबित हो सकता है।।।