न्यूनतम दर पर शिक्षा का सपना पूरा करेगी यह सामाजिक संस्थान...
![]() |
Education, Cultural and Social Development & Defence Committee Chhattisgarh |
|अविनाश कुमार|संपादक|
अब ग्रामीण स्तर पर छत्तीसगढ़ के समस्त ग्रामों में न्यूनतम दर पर शिक्षा का सपना पूरा करेगी यह संस्थान , जी हाँ सही पढा़ आपनें अब शिक्षा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास एवं रक्षण समिति छत्तीसगढ़ नामक सामाजिक संस्था नें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में पढ़नें की इच्छा रखनें वाले छात्र तथा छात्राओं तक शिक्षा पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
इस संस्था के युवा शिक्षा विभाग के अध्यक्ष श्री अविनाश यादव जी का कहना है कि, -
![]() |
अविनाश यादव जी |
"हमारी संस्था निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करनें का प्रयास करते रहती है, आज इसी कार्य में हमारी संस्था नें शिक्षा और रोजगार को संबद्ध करते हुए एक नया प्रयोग करनें का फैसला लिया है !!!
इस फैसले से हमारी संस्था युवा वर्ग को एक अनिश्चित रोजगार का भी मौका देनें जा रही है, संस्थान के पदाधिकारीयों नें यह फैसला लिया है कि ग्रामीण इलाके में छात्रों को शिक्षा प्रदान करानें के लिए एक निश्चित राशि तय की जाएगी तथा प्राप्त राशि को जो शिक्षक होंगे उन्हें दिया जाऐगा।
संस्था के इस प्रयास से काफी लोग जो पार्ट टाईम शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं तथा पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें एक निश्चित रोजगार भी प्राप्त हो जाएगा, इससे बेरोजगारी के स्तर में भी कमी होगी तथा सामाज में शिक्षा के महत्व को समझाने में आसानी होगी।
हमारे सामाज के एक बहुत बड़ा हिस्सा आज बेरोजगारी कि समस्या से जुझ रहा है, ऐसे में संस्था द्वारा ऐसा कार्य करना क़ाबिले तारीफ़ है ।
संस्था द्वारा तय न्यूनतम दर छात्रों के शिक्षा स्तर को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
एक अनुमान के अनुसार न्यूनतम शिक्षा की राशियाँ कुछ इस प्रकार हो सकती हैं :-
1•} कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों हेतु 50 रू.
2•} कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों हेतु 80 रू.
3•} कक्षा 9 से 10वीं तक के छात्रों हेतु 100-150 रू. तक
4•} कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों हेतु 150 - 200 रू. तक
संस्थान को उम्मीद है कि इन छात्रों को पढा़नें के लिए जो भी शिक्षित व्यक्ति सामनें आएंगे उनको तनख्वाह के रूप में 2,500 रू. से लेकर 3,500 रू. तक की राशि प्रदान की जा सकेगी।
यदि आप भी शिक्षा, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास एवं रक्षण समिति छत्तीसगढ़ की इस मुहिम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें ।
संपर्क सूत्र :-
अविनाश यादव (अध्यक्ष, युवा शिक्षा विभाग )
Mo. :- +91 7999812811
अविनाश यादव (अध्यक्ष, युवा शिक्षा विभाग )
Mo. :- +91 7999812811
न्यूज एड छग ( संस्थापक / कार्यालय संपर्क सुत्र )
Mo. :- +91-851-706-6867
Mo. :- +91-851-706-6867
इमेल आईडी ( संस्थान / गैर सरकारी संगठन NGO )
Emai. :- Cskp0777@gmail.com