Jay Johar Se Gunj Utha Baikunthpur.....

Jay Johar Se Gunj Utha Baikunthpur.....

जय जोहार से गुंज उठा बैकुण्ठपुर...

R-way Monthly Open Plan

|अविनाश कुमार |संपादक |

आज कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित राजवाडे़ भवन में आयोजित कार्यक्रम में जय जोहार और जय छत्तीसगढ़ महतारी के नारों से गुंज उठा पूरा भवन... 

R-way डायरेक्ट ट्रेडिंग कम्पनी नें सदस्यों की मासिक मीटिंग, ट्रेनिंग मीटिंग, अचीवर सम्मान कार्यक्रम रखा जहाँ करीब 150 से भी अधिक लोग मौजूद रहे। 

उपस्थित सदस्य गण

इस बीच हर लेवल के अचीवर का सम्मान किया गया जिसमें लेवल एक से लेकर लेवल 7-8 तक के सदस्य शामिल हैं।  आज ग्रामीण तथा शहरी अंचल से संबंधित महिलाओं नें भी पुरे हौसले और विश्वास के साथ अपने सफर के बारे में बाते की तथा अपनें डाउन लाईन्स को भी विश्वास दिलाया की वे भी यह सब प्राप्त कर सकते हैं। 

इंजि. दिपक कुशवाहा जी 

सम्मान समारोह से पहले मीटिंग में आये नये व्यक्तियों के लिए इंजि. दिपक कुशवाहा जी नें कम्पनी का प्लान सभी को बताया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे भी कम्पनी से जुड़े और आगे बढे़। 

कार्यक्रम की एक झलक 


जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं बस।।।

एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि,अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।।।


                      जय जोहार, नमस्कार .


बिजनेस प्लान को अच्छे से जाननें के लिए इन नम्बरों पर काॅल करें~

संपर्क सूत्र :-

     अविनाश यादव 
Mo. :- +91 7999812811

  न्यूज एड छग ( संस्थापक) 
Mo. :- +91-851-706-6867



Education, Cultural and Social Development & Defence Committee Chhattisgarh