आरबीआई जल्द ही लाएगी 10रू. के नये नोट...
![]() |
RBI |
दिल्ली :-
रिजर्व बैंक इंडिया जल्द ही 10 रू. के नये नोट लानें की तैयारी में लगी हुई है:-
इन नये नोटों में महात्मा गांधी न्यू सीरीज के तहत ही होंगे । इन नये नोटों में आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर होगा। आरबीआई नें इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।आरबीआई नें ट्वीट के मुताबिक, नए नोट का डिजाइन महात्मा गांधी न्यू सीरीज के नोटों की तरह ही होगी।
क्या होगा 10 रू. के मौजूदा नोटों का :-
आरबीआई नें ट्वीट के मुताबिक बताया है कि 10 रू. के सभी पुरानें नोट इस बीच वैध रहेंगे। और नये नोटों की तरह ही पुरानें नोट भी स्वीकृत रहेंगे।अप्रैल माह में भी आरबीआई नें ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी की 20, 200 और 500 के भी नये नोटों में शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर के साथ जारी की जाएगी।