@बिलासपुर (मुरा) // सीएनबी लाईव।।
कल ग्राम पंचायत मूरा के सरपंच पंचगण के द्वारा ग्राम पंचायत मुरा में अवैध शराब के बिक्री पर थाना प्रभारी खरोरा को अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपा गया जिसमें में थाना प्रभारी ने ग्राम मूरा में अवैध शराब कोचिया पर उचित कार्यवाही करने का अश्सवाशन दिया है।
जिसमे सभापति जनपद पंचायत तिल्दा टोकेन्द्र गायकवाड़ ने कहा कि ग्राम मुरा में अवैध शराब बिक्री बहुत ज्यादा हो गए जिसमे गांव में अशांति मौहल है सभी कोचिया पर थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वही ग्राम पंचायत मूरा के सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव ने कहा की साथ महिलाओं को शराब कारण* रोज कई तरह गाली सुनने पड़ते है जिसमे गांव में *शराब बिकने से छोटे छोटे बच्चे भी शराब पीने लग गए हैं वही खासकर महिलाओं का किसी भी* तरह का अपमान नही सहूंगा साथ ही थाना प्रभारी ने सरपंच को हर सभव के लिए शराब कोचिया के खिलाफ उचित *कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।
जिसमे आज मुख्य रूप से अवैध शराब बिक्री ज्ञापन सौंपने वाले मे टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति* जनपद पंचायत तिल्दा ,श्रीमती *नूतन धुव्र सरपंच ग्राम पंचायत* मूरा , पंचगण श्री झब्बू साहू ,कुलेश्वर साहू ,डेरहा निर्मलकर ,श्रीमती मानकी कोशले, दुर्गेश्वरी वर्मा , कांति सजय वर्मा , जमुना सारथी ,कुमारीबाई विश्वकर्मा ,गेशा सोनवानी उपस्थित थे।