@धरसींवा (छत्तीसगढ़)//सीएनबी लाईव।।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी बिल एवं हाथरस उत्तरप्रदेश में हुए बलात्कार के खिलाफ आज नगर पंचायत खरोरा में धरसीवां युवा कांग्रेस द्वारा मशाल रैली निकालकर केंद्र की बहरी, गूंगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसमे जुबैर अली जी, अंकित वर्मा जी, टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा,अभिषेक वर्मा, राहुल डहरिया जी, राजा डहरिया जी, सचिन डहरिया जी,. लकेश्वर कोशले पूर्व एनएसयूआई महासचिव , ताम्रध्वज वर्मा ,भागवत वर्मा मनोज साहू , सत्या मांडले जी एवं युवा कांग्रेस के समस्त साथी गण उपस्थित थे।