धरसींवा विधानसभा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रभारी विशाल चौधरी का किया गया भव्य स्वागत...

धरसींवा विधानसभा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रभारी विशाल चौधरी का किया गया भव्य स्वागत...


@धरसींवा (छत्तीसगढ़)//सीएनबी लाईव।। 

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रभारी श्री विशाल चौधरी जी के बिलासपुर दौरा के दौरान धरसींवा  विधानसभा एन. एस. यू.आई.पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे के नेतृत्व में धरसींवा ब्लॉक मुख्यालय में स्वागत किया गया।

 


जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित धरसींवा विधानसभा एन एस यु आई अध्यक्ष सुशील जांगड़े जी,विनय पांडेय महासचिव धरसींवा विधानसभा धरसींवा ब्लॉक प्रभारी एनएसयूआई, अमन निर्मल विधानसभा महासचिव एनएसयूआई, देवेन्द्र खेलवार विधानसभा सचिव एनएसयूआई, वाशिम खान सचिव,सुहैल खान धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई, चंद्रशेखर भारती ब्लॉक महासचिव एनएसयूआई, मनीष नारंग ब्लॉक महासचिव एनएसयूआई, नीलेश कुर्रे, लकी डांडेकर, मुकेश वर्मा, पंकज चेलक, गुलसन साहू, सोहन लाल निषाद, सिद्धार्थ कटारिया, यसवंत निर्मलकर, सौरभ यादव, अजय गोयल, गगन वर्मा,जय विश्वकर्मा, ओमकार वैष्णव, जामेश कौशल, सौरभ खूंटे, अमित वर्मा,रविशंकर निर्मलकर, राकेश चक्रधारी आदि एन.एस.यू.आई. के कार्यक्रतागणों की उपस्थिति रहीं।